तुम उगते सूरज को देखो

कचनार के फूलों पर सूर्य पक्षीसूरज की तलाश में तुम उगते सूरज को देखो,बादलों के पार एक नया जहान हो जैसे,जहाँ धूप खिलखिलाती हो हर आंगन में,घरों में बहती खुशी की बहार हो जैसे। मनचले रास्तों पर निकल पड़ो,समय की बहती धारा को पीछे छोड़ चलो,रुको नहीं इस डर से की रास्ता खत्म हो जाएगा,ढूँढते … Continue reading तुम उगते सूरज को देखो

औरत

साहित्यों में डूबी हुई उन आजादियों के नाम,खिलखिलाती कलियों में गुम उन खुशबुओं के नाम,वो नाम जो लाज़िम है,पर मयस्सर कहीं दूर हैं,जिनकी तलाश में यह दुनिया लाख कसीदे पढ़ती है,पर वो सवाल करे तो उसे बेहूदा कहती है। वो नाम जो समझते है हर मुमकिन सवाल को,जो जवाब देते नहीं थकते इस बवाल को,की … Continue reading औरत